मंगलवार को राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ हुए। हंगामे के बाद विपक्ष ने पूरे प्रश्नकाल का बॉयकोट किया। इस दौरान विपक्ष के वॉकआउट के बाद डॉ.सीपी जोशी ने सारे सवाल करवाए। उन्होंने प्रश्नकाल के सभी सवालों पर मंत्रियों से जबाव भी दिलाए। खान मंत्री प्रश्न काल में विधायक अविनाश के मूल प्रश्न के जवाब में बताया कि विधानसभा क्षेत्र जैतारण में अप्रेल 2014 से दिसम्बर 2019 तक कुल 965.97 करोड का राजस्व प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा डिस्टि्रक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट में प्राप्त अंशदान से खनन प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्य राजस्थान डिस्टि्रक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट रूल्स, 2016 में निहित प्रावधान के अनुसार करवाये जाते है।
पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया प्रश्नकाल में विधायक रामलाल शर्मा के मूल प्रश्न का जवाब देते हुए बताया कि वर्ष 2019-20 में बजट घोषणा अन्तर्गत प्रदेश में 400 पशु चिकित्सा उपकेन्द्र खोले जाने प्रस्तावित हैं, जिसके तहत वर्तमान में 226 पशु चिकित्सा उपकेन्द्र स्वीकृत किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पशु उपकेन्द्र खोलने के लिए मानदण्ड निर्धारित है। उन्होंने पशु चिकित्सा उपकेन्द्र खोलने के मानदण्ड की जानकारी सदन के पटल पर रखी।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री रमेश मीना ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि उदयपुर ग्रामीण क्षेत्र में कुल 88 उचित मूल्य की दुकाने स्वीकृत है। ना प्रश्नकाल में विधायक फूल सिंह मीना के मूल प्रश्न के जवाब में बताया कि उदयपुर ग्रामीण क्षेत्र में स्वीकृत उचित मूल्य की दुकानों में 14 उचित मूल्य दुकाने अनावंटित है। उन्होंने अनावंटित दुकानों की सूची का विवरण सदन की मेज पर रखा। उन्होंने बताया कि जिले में नई उचित मूल्य दुकानों के आवंटन का कार्य शीघ्र ही पूरा कर लिया जायेगा।