ब्लेट ने ड्रेस में लगाए चार चांद

खास भारत दौरे के लिए मेलानिया की इस ड्रेस को अमेरिका के मशहूर डिजाइनर हर्वे पियरे ने डिजाइन किया है. हर्वे कई सालों से मेलानिया के लिए ड्रेस डिजाइन कर रहे हैं. उन्होंने इस ड्रेस के साथ बेल्ट को मैच करने के लिए काफी वक्त लगाया था. यह बेल्ट बनारसी ब्रॉकेड फैब्रिक की बनी है जिसमें बारीक एम्ब्रॉइडरी की गई है. वाइट ड्रेस पर ग्रीन बेल्ट चार चांद लगा रही थी. हर्वे पियरे ने इंस्टाग्राम पर मेलानिया की ड्रेस के डिजाइन को पोस्ट किया है.